जयपुर, 07 जुलाई (लाइव 7) सूक्ष्म और लघु उद्योगों के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती (एलयूबी) की राजस्थान इकाई की ओर से प्रदेश के पर्यावरण, उद्योग एवं खनन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहरी चर्चा और उनके स्थाई समाधान के लिए नौ जुलाई को राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
एलयूबी राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने सोमवार को यहां संगठन के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस लाइव 7 में यह जानकारी दी। श्री पारीक ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के पारंपरिक पत्थर उद्योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय पत्थर प्रदर्शनी इंडिया स्टोनमार्ट-2026 की पूर्व गतिविधियों के तहत लघु उद्योग भारती राजस्थान द्वारा इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक जयपुर के कंस्टीट्यूशन क्लब में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसमें राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं राज्य मंत्री के के विश्नोई के साथ खनन, पर्यावरण और उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव, रीको के पदाधिकारी, पर्यावरणविद, खनन विशेषज्ञ, स्टोन इंडस्ट्री के प्रतिनिधि एवं राज्य के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के सदस्य सहभागिता करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस पहल के जरिये कई बरसों से उलझी हुई जटिल समस्याओं के समाधान निकाले जा सकेंगे। और राज्य में पर्यावरणीय संतुलन के साथ औद्योगिक एवं खनिज क्षेत्र के समन्वित विकास पर फोकस किया जा सकेगा।
जयपुर में अगले वर्ष पांच से आठ फरवरी तक आयोजित होने वाली इंडिया स्टोनमार्ट-2026 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के संयोजक नटवरलाल अजमेरा ने बताया कि स्टोनमार्ट में सह आयोजक (पार्टनर) के तौर पर लघु उद्योग भारती ने इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। श्री अजमेरा ने बताया कि गत महीनों में इटली, चीन, तुर्की, अमेरिका, यूके और रूस जैसे प्रमुख देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्टोन प्रदर्शनियों में लघु उद्योग भारती ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ स्टोन्स (सीडोस) के साथ सक्रिय सहभागिता की और वैश्विक कंपनियों को आमंत्रित करने के साथ भारतीय उद्यमियों और विदेशी कंपनियों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संवाद आयोजित किए।
उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब इंडिया स्टोनमार्ट प्रदर्शनी के वैश्विक प्रचार के लिए इतने बड़े स्तर पर समन्वित प्रयास किये गए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इंडिया स्टोनमार्ट-2026 आयोजन से राजस्थान की ब्रांडिंग में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी होगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम एवं अन्य संगोष्ठियों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पत्थर उद्योग में प्रौद्योगिकी, डिज़ाइन और नवाचार को प्रोत्साहित करने का सतत प्रयास किया गया।
जोरा
लाइव 7
पर्यावरण, उद्योग एवं खनन विषय पर नौ जुलाई को जयपुर में होगा मंथन
Leave a Comment
Leave a Comment

