परिवार के साथ मास्को पहुंचे असद

Live 7 Desk

मास्को, 08 दिसंबर (लाइव 7) सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार के सदस्य मास्को पहुंच गए हैं, जहां उन्हें मानवीय चिंताओं के चलते शरण दी गई है। क्रेमलिन के एक सूत्र ने रविवार को रूस की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को यह जानकारी दी। इससे पहले रूस के वेस्टी नेडेली अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सीरिया में सरकार गिरने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने वाले श्री असद अपने परिवार के साथ मास्को पहुंच गए हैं। क्रेमलिन के एक सूत्र ने कहा कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति और उनके परिवार के सदस्यों को मानवीय चिंताओं के चलते रूस में शरण दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment