हरिद्वार, 14 दिसंबर (लाइव 7) हरिद्वार में रविवार को ज्ञान भारतम मिशन, संस्कृति मंत्रालय के द्वारा आयोजित एक समारोह में पतंजलि विश्वविद्यालय को “क्लस्टर सेंटर” के रूप में मान्यता प्रदान की गई। इस संदर्भ में पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगगुरु स्वामी देव, कुलगुरु डॉ. आचार्य बालकृष्ण तथा ज्ञान भारतम मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. अनिर्बान दाश, डॉ. श्रीधर बारीक (कॉर्डिनेटर, एनएमएम) तथा श्री विश्वरंजन मालिक (कॉर्डिनेटर, डिजिटाइजेशन, एनएमएम) की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

