पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Live 7 Desk

जयपुर 26 मई (लाइव 7) पंजाब किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 69वें मुकाबले में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद अय्यर ने कहा कि खिलाड़ी अपना स्वभाविक गेम खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव है। काइल जेमिसन और विजयकुमार वैशक आज का मैच खेलेंगे।
वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने कहा कि यह पिच अच्छी नजर आ रही है और उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त नहीं थे कि पहले क्या करना चाहिए इसलिए अच्छा हुआ कि वह टॉस हार गए। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, अश्विन कुमार आज खेलेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
मुंबई इंडियंस (एकादश) : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
पंजाब किंग्स (एकादश) : प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशक और अर्शदीप सिंह।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment