पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण में अपराह्न चार बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान

Live 7 Desk

देहरादून, 28 जुलाई (लाइव 7) उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अन्तिम और द्वितीय चरण के आम चुनावों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्ति पूर्ण तरीके से चल रहा है। शाम चार बजे तक कुल 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बूंदाबांदी जैसे मौसम के मध्य राज्य के दस जनपदों के कुल 40 विकासखंडों में 4709 मतदेय स्थलों पर मतदाता अपने ग् , विकासखंड और जिला पंचायत के सदस्यों और प्रधान का चयन करेंगे। आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद दस बजे तक दो घंटों में 12.42 फीसदी लोगों ने अपना मत प्रयोग किया। जबकि अगले दो घंटे यानि 12 बजे तक मतदान 29.22 प्रतिशत हो चुका था। जबकि अपराह्न 2 बजे तक 41.95 फीसदी मतदान होने के बाद, शाम 4 बजे तक मतदान 58.12 फीसदी पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए राज्य के हरिद्वार जनपद को छोड़कर, बारह जनपदों में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को सम्पन्न हो चुका है। ये मतदान कुल 49 विकासखंड क्षेत्रों में हुआ था। जिसमें कुल 68 फीसदी मतदान हुआ था। आज अन्य 40 विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बार कुल 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सुमिताभ. 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment