नयी दिल्ली, 19 मार्च (लाइव 7) परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा मेट्रो फेज-4 के निर्माण कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा की।
दिल्ली सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में डीएमआरसी और दिल्ली के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीएमआरसी के अधिकारियों ने फेज-4 के काम को पूरा करने में आ रही विभिन्न चुनौतियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जमीन, पर्यावरण विभाग की स्वीकृति और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के निर्माण कार्य का लिया जायजा

Leave a Comment
Leave a Comment