न्यूजीलैंड ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Live 7 Desk

दुबई 02 मार्च (लाइव 7) न्यूजीलैंड ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में टॉस जीत कर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहाँ न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टाॅस के बाद उन्होंने कहा न्यूज़ीलैंड की टीम में एक बदलाव है। डेवन कॉन्वे नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर डैरिल मिचेल टीम में आए हैं।
वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते क्योंकि पहले दो मैचों में उनकी टीम ने बाद में बल्लेबाज़ी की थी, ऐसे में आज गेंदबाज़ी में ख़ुद की परीक्षा लेने का अहम मौक़ा है। भारत में भी एक बदलाव है। हर्षित राणा की जगह आज वरुण चक्रवर्ती मैच खेलेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूज़ीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर,मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओरूर्क
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment