नैसकॉम ने कर्नाटक सरकार से बाइक टैक्सियों के अंतरिम छूट देने, नियम बनाने का आग्रह किया

Live 7 Desk

बेंगलुरु, 13 जून (लाइव 7) साफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के फोरम नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) ने कर्नाटक सरकार से राज्य में नेटवर्क-साफ्टवेयर आधारित बाइक टैक्सी परिचालन के लिए तत्काल राहत देने और उनके लिए एक नियामकीय ढांचा बनाने की सिफारिश की है।
नैसकॉम ने शुक्रवार को यहां कर्नाटक के परिवहन मंत्री  लिंगा रेड्डी को इस मामले में एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से यह अपील हाल ही में कर्नाटक उच्च न्यायालय के उस फैसले के मद्देनजर की गई है, जिसमें 15 जून से बेंगलुरु में एग्रीगेटर-आधारित (बाइक नेटवर्क ऐप आधारित) बाइक टैक्सी सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है। नैसकॉम का कहना है कि ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं के बंद होने से शहर में लोगों, खास कर साफ्टवेयर कंपनियों में काम करने वाले लोगों को काम पर आने जाने में दिक्कत होगी।

Share This Article
Leave a Comment