नेतन्याहू ने मोदी से बात करके पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (लाइव 7) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को फोन पर बात करके जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और भारत की धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। श्री मोदी ने सीमा पार आतंकवादी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।”

Share This Article
Leave a Comment