नयी दिल्ली 21 नवंबर (लाइव 7) आयकर विभाग 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर करदाताओं को जागरूक बना रहा है।
यहां के भारत मंडपम के हॉल संख्या चार में गुरुवार को आयकर विभाग ने लोगों को आकर्षित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान यहां पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान लोक कलाकार नुक्कड़ माध्यम से करदाताओं को जागरूक बनाते नजर आये। कलाकार अनोखे अंदाज में लोगों को बता रहे थे कि उनके द्वारा कर के रूप में किया गया योगदान देश के निर्माण और विकास के लिए कितना अहम है। कलाकार लोगों से बार-बार आयकर जमा करने की गुजारिश कर रहे थे और बता रहे थे कि आपके पैसों का उपयोग आपके ही हित में किया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जारूक बना रहा है आयकर विभाग
Leave a comment
Leave a comment