मुंबई, 24 अगस्त (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता की आने वाली वेबसीरीज ‘1000 बेबीज’ का टीजर रिलीज हो गया है।
नीना गुप्ता स्टारर ‘1000 बेबीज’ मलयालम सीरीज है। ‘1000 बेबीज’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘1000 बेबीज’ का टीजर सुनसान जंगल से शुरू होता है, जहां एक अस्पताल है और तड़पती गर्भवती महिलाएं हैं। यहां एक नर्स के हाव-भाव कुछ गड़बड़ी का इशारा करते हैं। फिर जंगल के बीचों बीच नीना गुप्ता के किरदार की एंट्री होती है। नीना का किरदार टीजर में कहता है,मैं सभी बच्चों के एक साथ रोने की आवाज सुन सकती हूं।
‘1000 बेबीज’ का निर्देशन नजीम कोया ने किया है। यह वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट शेयर नहीं की है।
लाइव 7