निर्वाचन आयोग सूचकांक कार्ड, सांख्यिकीय रिपोर्ट तैयार करने में बढ़ा रहा है सूचना प्रौद्योगिका का प्रयोग

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 05 जून (लाइव 7) निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न होने के बाद सूचकांक कार्ड और विभिन्न सांख्यिकीय रिपोर्ट तैयार करने के लिए सुव्यवस्थित और प्रौद्योगिकी-संचालित एक उन्नत प्रणाली बनायी है, जो पारंपरिक हस्‍तचालिक तरीकों के स्‍थान पर काम कर रही है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू तथा डॉ. विवेक जोशी की टीम द्वारा आयोग की प्रक्रियाओं और प्रणालियों को अधिक चाक-चौबंद तथा मतदाताओं और हितधारकों के अधिक अनुकूल बनाने के लिए कई नयी पहल की हैं। इसी तरह की एक पहल में संबंधी सूचकांकों और आंकड़ों पर आधारित रिपोर्टों को तैयार करने में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने के कदम उठाये गये हैं। हस्‍तचालिक तरीके इन रिपोर्टों और सूचकांकों को तैयार करना समय साध्य था। आयोग का कहना है की नयी स्वचालन और डेटा एकीकरण का लाभ उठाकर नयी प्रणाली के जरिए तेजी से रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जा सकेगी।

Share This Article
Leave a Comment