नशीली दवा दुरुपयोग:सेना ने किया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Live 7 Desk

जालंधर 20 दिसंबर (लाइव 7) पैंथर डिवीजन और वज्र कोर के तत्वावधान में भारतीय सेना की सि नी ब्रिगेड ने शुक्रवार को भोगपुर के गांव ढली में श्री हरगोबिंद साहिब खेल स्टेडियम में भोगपुर वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया।
सेना के प्रवक्ता ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय सेना शारीरिक फिटनेस के प्रतीक के रूप में खड़ी है और इस आयोजन का उद्देश्य भोगपुर तहसील, जालंधर के युवाओं में खेलों के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और साथ ही नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। उन्होने कहा कि 20 दिसंबर को संपन्न हुए तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 16-20 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों वाली आठ गांवों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच गांव घोरावाही और गांव झज्जन के बीच खेला गया, जिसमें गांव झज्जन ने मैच जीता और उसके बाद विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र सहित आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

Share This Article
Leave a Comment