नरेंद्र मोदी खजुराहो पहुंचे, राज्यपाल ने की अगवानी

Live 7 Desk

खजुराहो, 23 फरवरी (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की दो दिन की यात्रा की शुरूआत में आज दिन में विशेष विमान से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंचे।
बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले के खजुराहो में हवाईअड्डे पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य गणमान्य नागरिकों ने श्री मोदी की अगवानी की। इसके बाद वे सेना के हेलीकॉप्टर से छतरपुर जिले में ही स्थित गढा (बागेश्वर धाम) रवाना हो गए।
श्री मोदी बागेश्वर धाम में प्रसिद्ध बागेश्वर मंदिर में पूजा और दर्शन के उपरांत दो सौ करोड़ से अधिक रुपयों की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। वे लोगों को संबोधित करने के बाद वापस खजुराहो होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
श्री मोदी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रिविश्  राजभवन में करेंगे और कल यानी 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेर्स्टस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
प्रशांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment