नफरत की होगी हार और जीतेगी मुहब्बत : इमरान प्रतापगढ़ी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 20 मार्च (लाइव 7) कांग्रेस के अल्पसंख्यक इकाई के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नफरत की उम्र बहुत छोटी होती है और इसकी हार सुनिश्चित है।
श्री प्रतापगढ़ी ने अपने आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देश में जिस प्रकार के हालात बनाये जा रहे हैं वह सभ्य समाज के लिए चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि नफरत की उम्र बहुत छोटी होती है और इसकी हार होगी और मोहब्बत की जीत होगी।
उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुए दंगों के संदर्भ में कहा कि सभी जानते हैं कि उस प्रदेश के नेता और मंत्री इस संबंध में किस तरह के बयान दे रहे थे। इस संबंध में पहले से ही भड़काऊ बयान दिए जा रहे थे, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और मामले को बिगड़ने दिया गया। उन्होंने कहा कि वह संसद में मंत्रियों और नेताओं के भड़काऊ बयानों को उठाएंगे और भाजपा अध्यक्ष से पूछेंगे कि क्या वह या अन्य नेता अपने घर में इस तरह के बयान सुन सकते हैं या क्या सभ्य समाज इसे सुन सकता है। उन्होंने कहा कि नागपुर हिंसा में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों को दंडित करने की मांग की।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह नफरत का कारोबार ज्यादा दिन नहीं चलेगा और  , शांति और स्नेह की दुकान खुलेगी और लोग एक-दूसरे के प्रति   और स्नेह से रहेंगे और गंगा-जमनी सभ्यता कायम होगी।
प्रसिद्ध कवि श्री प्रतापगढी ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि फिल्में जो कभी मनोरंजन और मनबहलाव का साधन हुआ करती थीं अब नफरत फैलाने का साधन बनती जा रही हैं और एक खास वर्ग उन्हें नफरत फैलाने के टूलकिट के रूप में इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सोचना होगा कि वे फिल्म को मनोरंजन का साधन बनाना चाहते हैं या नफरत फैलाने का साधन। उन्होंने कहा कि इसे खत्म करने के लिए सभी को एक साथ आना होगा।
इस मौके पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक इकाई के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक सैयद अदनान अशरफ ने कहा कि मीडिया के साथ इफ्तार एक अनूठा अनुभव है। सबसे खास बात यह है कि उनके साथ कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा होती है जो आमतौर पर छूट जाते हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हमारी पार्टी पूरी तरह मुसलमानों के साथ है और इस विधेयक का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
आजाद,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment