द वायरल फीवर ने गांवों के विकास की कहानियां लोगों तक पहुंचाने की पहल की

Live 7 Desk

मुंबई, 19 मार्च (लाइव 7) भारत के जाने-माने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर द वायरल फीवर ने पंचायती राज मंत्रालय के साथ मिलकर गांवों के विकास की कहानियां लोगों तक पहुंचाने की खास पहल की है।

इस साझेदारी के तहत द वायरल फीवर ने ने खास वीडियो तैयार किए हैं, जिनमें महिला सशक्तिकरण, खुद के स्रोत से कमाई और तकनीक से होने वाले विकास जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया है।पहला स्केच असली प्रधान कौन? द वायरल फीवर के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है। यह वीडियो मशहूर सीरीज पंचायत की कहानी से जुड़ा है, जो सरकार में औरतों की भागीदारी और गांव के स्तर पर शिकायतों के निपटारे की अहमियत को दिखाता है। इसमें नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं, जो मजेदार अंदाज में एक जरूरी मैसेज देते दिखेंगे।

द वायरल फीवर के पहले वीडियो की सफलता के बाद अब दूसरा स्केच “द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट” रिलीज़ हो चुका है, जो पर्यावरण संरक्षण और शासन में तकनीक की भूमिका को लेकर है।

अभिनेत्री नीना गुप्ता, जो ‘असली प्रधान कौन?’ में एक अहम भूमिका निभा रही हैं, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना हमेशा खास होता है, जिनका एक मकसद होता है। ‘असली प्रधान कौन?’ सिर्फ एक स्केच नहीं है, ये ग् ीण भारत में महिलाओं के सामने आने वाली असली चुनौतियों की झलक है। मुझे खुशी है कि दर्शक देखेंगे कि इस संदेश को द वायरल फीवर की खास स्टोरीटेलिंग के अंदाज में कितनी खूबसूरती से पेश किया गया है।

‘असली प्रधान कौन?’ ने अब तक 7.6 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिए हैं, जबकि ‘द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट’ को 5.5 मिलियन व्यूज़ मिले हैं, जो इन कहानियों की बढ़ती लोकप्रियता और असर को दर्शाता है। इसके अलावा, ‘द ड्राइव एंड द डिस्प्यूट’ रिलीज़ के सिर्फ छह घंटे के भीतर ही #1 ट्रेंडिंग लिस्ट पर पहुंच गया, जो इसकी जबरदस्त पकड़ और प्रभाव को साबित करता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment