दो रूसी और एक अमेरिकी यात्री के साथ सोयूज एमएस-26 अंतरिक्ष यान कजाकिस्तान में उतरा

Live 7 Desk

मास्को, 20 अप्रैल (लाइव 7) अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-26 का अवतरण मॉड्यूल कजाकिस्तान में उतरा, जिसमें दो रूसी अंतरिक्षयात्री एलेक्सी ओविचिन और इवान वैगनर और एक नासा के अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट वापस लौटे।
लैंडिंग के बारे में रोस्कोस्मोस की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि ओवचिनिन, वाग्नर और पेटिट सोयूज शनिवार देर शाम अंतरिक्ष यान में सवार हुए और अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद रूसी, अमेरिकी और जापानी अंतरिक्ष यात्रियों से विदाई लेकर सोयूज और इसके बाद आईएसएस के बीच के हैच बंद कर दिए।

Share This Article
Leave a Comment