मुंबई, 24 मार्च (लाइव 7) अभिनेत्री पारुल गुलाटी की आने वाली सीरीज दोनाली से उनका ज़बरदस्त डकैत लुक रिलीज हो गया है।
पारुल गुलाटी अपनी आने वाली सीरीज दोनाली में एक अनदेखे अवतार में नज़र आने वाली हैं। ई. निवास के निर्देशन में बनी इस सीरीज में वह चंबल के डाकुओं की खतरनाक दुनिया का हिस्सा बनती दिखेंगी। उनके किरदार की पहली झलक जारी कर दी गई है, जिसमें पारुल का देसी और गहन ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है। यह सीरीज मध्य प्रदेश में शूट की गई है और इसमें दिव्येंदु शर्मा, चंकी पांडे और बरुण सोबती भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
बिना किसी चमक-धमक के, एक देहाती और खतरनाक अंदाज़ में पारुल का लुक ताकत और जज़्बे को दर्शाता है। पहली झलक में वह एक देसी कट्टा लिए दिख रही हैं, जिसे पकड़ने और इस्तेमाल करने के लिए खास ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है। उनका लुक और बॉडी लैंग्वेज किरदार की असलियत को बखूबी दर्शाती है और चंबल की खतरनाक दुनिया को जीवंत कर देती है।
अपने इस चुनौतीपूर्ण किरदार पर बात करते हुए पारुल ने कहा, दोनाली में डाकू की भूमिका निभाना मेरे करियर के सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक रहा। यह किरदार देसी, सख्त और बेखौफ है।अब तक किए गए किसी भी किरदार से बिलकुल अलग। इसका लुक ही बहुत कुछ बयां करता है।बिलकुल असली, सादा और दमदार। देसी कट्टा पकड़ना, उसे संभालने में महारत हासिल करना और एक ऐसे इंसान की मानसिकता को समझना, जो चंबल के बीहड़ों में जिंदा रहने के लिए लड़ता है, अपने आप में एक सीखने वाली यात्रा रही। यह सिर्फ लुक अपनाने की बात नहीं थी, बल्कि किरदार को पूरी तरह से जीने का अनुभव था। हथियारों की ट्रेनिंग से लेकर स्थानीय बोलचाल और बॉडी लैंग्वेज को अपनाने तक, पूरी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रही। मैं बेसब्री से इंतेज़ार कर रही हूं कि दर्शक मुझे इस नए अवतार में देखें।
लाइव 7