दिल्ली में आठ दिवसीय ‘वामा कला प्रदर्शनी’ का उद्घाटन

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (लाइव 7) दिल्ली पर्यटन विभाग के विशेष सचिव मोहम्मद अहसन आबिद ने शनिवार को यहां आठ दिवसीय ‘वामा कला प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया।
सांस्कृतिक शाखा साहित्य की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार,दिल्ली सरकार की सांस्कृतिक इकाई दिल्ली साहित्य कला परिषद की ओर से दिल्ली त्रिवेणी कला संगम की श्रीधरनी गैलरी में 14-21 दिसंबर तक यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसमें दिल्ली की 20 प्रतिष्ठित महिला कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियां शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment