‘तेनाली  ा’ में नए किरदार लक्ष्मणप्पा और कोतवाल की एंट्री के साथ शो में रोमांचक बदलाव आयेगा

Live 7 Desk

मुंबई, 21 मई (लाइव 7) सोनी सब के शो ‘तेनाली  ा’ में नए किरदार लक्ष्मणप्पा और कोतवाल की एंट्री के साथ शो में रोमांचक बदलाव आयेगा।

‘ तेनाली  ा’ अब एक नए और रोमांचक कथा पथ पर आगे बढ़ने को तैयार है। इस बदलाव की शुरुआत दो नए और दमदार किरदारों की एंट्री से होती है। लक्ष्मणप्पा, जिसकी भूमिका कुनाल करण कपूर निभा रहे हैं, और रहस्यमय कोतवाल, जिनकी भूमिका निखिल आर्य निभा रहे हैं। इन दोनों के साथ कृष्ण भारद्वाज द्वारा निभाए गए तेनाली  ा की त्रयी अब एक नई ऊर्जा के साथ दर्शकों के सामने होगी।आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को बहुस्तरीय किरदारों की टकराहट, अप्रत्याशित साझेदारिया, और न्याय की गहराई से पड़ताल देखने को मिलेगी ।

कुनाल करण कपूर ने कहा, लक्ष्मणप्पा एक सख्त अनुशासित जीवन वाला किरदार है।तार्किक सोच और सावधानीपूर्वक अवलोकन उसका आधार है। तेनाली  ा के साथ उसका तालमेल बहुत रोचक है। यह सिर्फ मामलों को सुलझाना नहीं, बल्कि दो अलग-अलग सोचों के मेल को भी दर्शाता है और यही टकराव दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा।

तेनाली  ा सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment