‘तेनाली  ा’ में कृष्णदेवराय की भूमिका निभायेंगे आदित्य रेडिज

Live 7 Desk

मुंबई, 04 दिसंबर (लाइव 7) अभिनेता आदित्य रेडिज सोनी सब के शो बहुप्रतीक्षित शो तेनाली  ा में राजा कृष्णदेवराय (केडीआर) की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।

तेनाली ा 16 दिसंबर को रात 8 बजे लॉन्च होने वाला है। निर्माताओं ने प्रतिभाशाली आदित्य रेडिज इस शो में शामिल किया है, जो राजा कृष्णदेवराय (केडीआर) की भूमिका निभाएंगे।

आदित्य रेडिज ने कहा,राजा कृष्णदेवराय एक बहुत ही प्रिय चरित्र हैं, और मैं उनके किरदार को निभाने जा रहा हूं। इसके साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ी है। मेरा ध्यान उनकी ताकत और गर्मजोशी के प्रति टिके रहने पर है, साथ ही भूमिका में अपना खुद का दृष्टिकोण भी जोड़ना है। मैं तेनाली  ा के प्रशंसकों से जुड़ने के लिए वास्तव में उत्सुक हूँ, जिनका प्यार और समर्थन हमेशा इस शो का दिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊँगा और इस यात्रा को यथासंभव यादगार बना पाउंगा।

तेनाली  ा 16 दिसंबर से सोनी सब पर हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे प्रसारित होगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment