अंकारा, 21 जनवरी (लाइव 7) तुर्की के पश्चिमोत्तर प्रांत बोलू में मंगलवार को एक होटल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय गवर्नर अब्दुलअजीज आयडिन ने बताया कि कार्तल्काया स्की रिसॉर्ट के एक होटल में स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के करीब 03:30 बजे भीषण आग लग गई। इस दौरान घबराहट में इमारत से कूदने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। आग बुझाने का काम जारी है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में सेमेस्टर की छुट्टी होने के कारण इलाके के होटलों में भारी भीड़ थी।
एनटीवी प्रसारक के अनुसार कोरोग्लू पर्वत की चोटी पर स्थित होटल भीषण आग की चपेट में आ गया। फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने पर शहर और आसपास के इलाकों तथा जिलों से अग्निशमन दल, खोज एवं बचाव इकाइयां और चिकित्सा दल मौके पर पहुंचे।
अशोक
लाइव 7
तुर्की के होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत
Leave a Comment
Leave a Comment