तीसरा दिन आउटफील्ड गीला होने के कारण खेल में विलंब

Live 7 Desk

कानपुर, 29 सितंबर (लाइव 7) भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते मुकाबला शुरू नहीं हो पाया।
भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बोर्ड के अनुसार 12 बजे आउट का निरीक्षण करने किया। इसके बाद अगला निरीक्षण दोपहर दो बजे होगा। इस दौरान स्टैंड में बहुत सारे प्रशंसक मैच के शुरु होने का इंतजार करते देखेग गये। उम्मीद की जा रही कि जल्द ही कुछ धूप दिखेगी।
शनिवार को टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। बारिश और खराब मौसम के कारण पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर फेंके जा सके थे जिसमें बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाये थे। कल रात से रुक रुक कर हो रही बारिश का क्रम आज सुबह करीब 11 बजे थम गया था हालांकि बीच बीच में हल्की बौछारों ने कवर को हटाने का मौका नहीं दिया। मैदानी अंपायरों ने दोपहर दो बजे मैदान का आखिर बार निरीक्षण किया और पिच क्यूरेटर से बात करने के बाद दिन के खेल को रद्द कर दिया गया था।
टेस्ट का पहला दिन भी बाधित रहा, टॉस में एक घंटे की देरी हुई और खराब रोशनी के कारण खेल को केवल 35 ओवरों तक सीमित कर दिया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और नरम पिच की स्थिति का फायदा उठाने के उद्देश्य से गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश की पारी को कुछ समय के लिए स्थिर कर दिया, लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को जल्दी समाप्त करने से ठीक पहले मोमिनुल को आउट करने में सफल रहे, जिससे बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 107 रन हो गया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment