तापसी पन्नू की फिल्म ‘गांधारी’ की शूटिंग पूरी

Live 7 Desk

मुंबई,17 मार्च (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘गांधारी’ की शूटिंग पूरी हो गयी है।

फिल्म निर्माता कनिका ढिल्लों ने अपनी आगामी फिल्म ‘गांधारी’ की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की है। कनिका ढिल्लों ने इंस्टाग्  पर फिल्म गांधारी के सेट से पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें साझा करके फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की। एक तस्वीर में मुख्य कलाकार तापसी पन्नू,इश्वाक सिंह और क्रू और कनिका के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा करते हुए कनिका ने लिखा, यह पूरा हो गया है! अंतिम टेक भले ही हो गया हो, लेकिन कहानी अभी शुरू ही हुई है। गांधारी, जल्द ही आ रही है !! आपसे मिलते हैं।

फिल्म गांधारी, कनिका ढिल्लों लिखित है और उनके बैनर कथा पिक्चर्स के तहत निर्मित की गई है। इस फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है। ‘गांधारी’ कनिका और तापसी के बीच एक और सहयोग है, इससे पहले वे ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी सफल परियोजनाओं में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में ‘पाताल लोक’ के अभिनेता इश्वाक सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।

तापसी फिल्म गांधारी में अपने एक्शन अवतार नजर आयेंगी। कनिका ढिल्लों ने बताया,गांधारी हमारे लिए एक समृद्ध और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। यह एक वीरतापूर्ण कहानी है जिस पर मुझे बेहद गर्व है। तापसी ने पूरी टीम की तरह ही फिल्म में अपना शत प्रतिशत दिया है। हम इसे दर्शकों के सामने लाने का इंतजार नहीं कर सकते।

तापसी पन्नू ने कहा, फिल्म गांधारी न केवल मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण फिल्म है। हमने सभी बाधाओं के बावजूद इतना कुछ हासिल करने की कोशिश की जो पूरी टीम एकजुट न होती तो संभव नहीं होता। फिल्म गांधारी की शूटिंग करते समय मुझे एक नवागंतुक की तरह महसूस हुआ जो हर शॉट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती है। एक कलाकार के रूप में मेरा काम खत्म हो गया है, इसलिए अब मैं इस कड़ी मेहनत के परिणामों को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment