नयी दिल्ली 07 फरवरी (लाइव 7) तरुण संघा ने शुक्रवार को डीएसए प्रीमियर लीग के तेज तर्रार मुकाबले में वाटिका एफसी को 4-3 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए।
आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में विजेता के लिए पी शांति कुमार सिंह और नींगोबम साना सिँह ने दो दो गोल जमाए। वहीं पराजित टीम के लिए उसके स्टार स्ट्राइकर आदित रघुनाथन ने दो गोल किए जबकि एक गोल विपुल सिँह ने किया। इस जीत के साथ ही तरुणसंघा ने 17 मैचों में 21 और वाटिका ने 19 अंक हो गये हैं।
तरुण संघा जीती, वाटिका का दयनीय प्रदर्शन

Leave a Comment
Leave a Comment