तमिलनाडु में करंट से मृत चार लोगों के परिवारों को सहायता राशि

Live 7 Desk

चेन्नई,02 मार्च (लाइव 7) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कन्याकुमारी जिले के किलियूर में चर्च उत्सव के लिए सजावट का काम करते समय बिजली का करंट लगने से मृत चार लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
श्री स्टालिन ने रविवार को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से मृतकों के परिवारों को यह सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की।
घटना शनिवार शाम को उस समय हुई जब पीड़ित सजावट का काम करते हुए लोहे की सीढ़ी को दूसरी जगह लगा रहे थे, तभी वे हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आ गये। मृतकों की पहचान विजयन (52), उस्मान (34), सोबेन (45) और जस्टस (35) के रूप में हुई है।
अशोक, 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment