तटरक्षक पोत सजग का समय से पहले सफल रिफिट

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 14 फरवरी (लाइव 7) देश की प्रमुख शिप बिल्डिंग कंपनी स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसडीएचआई) ने भारतीय तटरक्षक जहाज सजग के रिफिट को निर्धारित समय से पहले सफलतापूर्वक पूरा किया है।
कंपनी के अनुसार उसने भारतीय तटरक्षक बल के तेज गश्ती पोत, राज रतन के रिफिट के बाद लगातार दूसरी परियोजना को समय से पहले पूरा किया है। इस सफलता ने जटिल जहाज मरम्मत कार्यों को दक्षता और सटीकता के साथ पूरा करने में एसडीएचआई की विशेषज्ञता को और मजबूत किया है। तटरक्षक बल के जहाज की ड्राई डॉकिंग और रिफिट शिपयार्ड के पुनरुद्धार में मील का पत्थर है।

Share This Article
Leave a Comment