तंजानिया में विपक्षी पार्टी के 61 सदस्य हिरासत में

Live 7 Desk

डोडोमा 12 अगस्त (लाइव 7) तंजानिया में मुख्य विपक्षी पार्टी चाडेमा के तीन नेताओं सहित कुल 61 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को पार्टी के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी।
द सिटिजन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने चाडेमा के उपाध्यक्ष टुंडू लिस्सू, महासचिव जॉन मेनिका और न्यासा जोन के अध्यक्ष जोसेफ मबिलिनी को गिरफ्तार किया। यह घटना विपक्षी पार्टी द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की तैयारी के दौरान हुई।

Share This Article
Leave a Comment