मुंबई 28 नवंबर (लाइव 7) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों और महंगाई आंकड़ों से फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती को लेकर जारी अनिश्चितता से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में कोह मच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1190.34 अंक अर्थात 1.48 प्रतिशत का गोता लगाकर 79,043.74 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 360.75 अंक यानी 1.49 प्रतिशत लुढ़ककर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इससे मिडकैप 0.06 प्रतिशत गिरकर 45,929.80 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,782.58 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4049 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2207 में लिवाली जबकि 1733 में बिकवाली हुई वहीं 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 46 कंपनियां लाल जबकि अन्य चार हरे निशान पर बंद हुई।
बीएसई में रियल्टी, तेल एवं गैस और यूटिलिटीज की 0.63 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 18 में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान फोकस्ड आईटी 2.35, आईटी 2.26, टेक 2.12, वित्तीय सेवाएं 0.68, हेल्थकेयर 0.51, दूरसंचार 0.65, ऑटो 1.39, बैंकिंग 0.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.81 और धातु समूह के शेयर 0.45 प्रतिशत टूट गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.86 और जापान का निक्केई 0.56 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.20 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.43 प्रतिशत टूट गया।
जारी (लाइव 7)
डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों की अनिश्चितता से शेयर बाजार में कोह
Leave a Comment
Leave a Comment