डोडा में मुठभेड़ वाले स्थल से एम4 राइफल ब द, सुरक्षा बलों का अभियान जारी

Live 7 Desk

जम्मू, 14 अगस्त (लाइव 7) जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के जंगलों में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ वाले स्थल से सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक एम 4 राइफल और युद्ध जैसे अन्य सामान ब द किये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक एम 4 राइफल ब द की गई है। मुठभेड़ वाले स्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं और डोडा जिले के अस्सार बेल्ट में नदी क्षेत्र के पास से तीन रक्सैक (पीठ पर लटकाने वाले बैग) भी जब्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि डोडा जिले के अस्सार इलाके में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पटनीटॉप के पास अकर वन में संयुक्त अभियान शुरू किया।” उन्होंने कहा, “ऐसी रिपोर्ट हैं कि एक आतंकवादी इस अभियान में घायल हुआ है।”
इस बीच डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने कहा कि अभियान जारी है और आगे की जानकारी तदनुसार साझा की जाएगी।
संतोष,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment