डीआरडीओ का बजट बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया संगठन प्रमुख ने

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 07 जनवरी (लाइव 7) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डा समीर वी कामत ने मंगलवार को रक्षक क्षेत्र में अनुसंधान और विकास का बजट बढ़ाए जाने और इसे रक्षा बजट के 10 15 प्रतिशत तक ले जाने की जरूरत पर जोर दिया है।
यहां 21वें सुब्रतो मुखर्जी स्मारक सेमिनार में अपने संबोधन के दौरान, डीआरडीओ अध्यक्ष ने कहा,“इस समय हम अपने रक्षा बजट का केवल करीब पांच प्रतिशत हिस्सा ही अनुसंधान एवं विकास पर खर्च करते हैं। हमें अपने सभी लक्ष्य हासिल करने हैं तो इसे बढ़ाकर 10-15 प्रतिशत तक ले जाना होगा।”

Share This Article
Leave a Comment