नयी दिल्ली, 09 अगस्त (लाइव 7) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष ब्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक के लिए बनी सहमति का स्वागत करते हुये भारत ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन में शांति स्थापना के प्रयासों में समर्थन के लिए वह तैयार है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त को अलास्का में बैठक के लिए बनी सहमति का भारत स्वागत करता है।’ बयान में कहा गया है, इस बैठक में यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने और शांति की स्थापना की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है, ‘यह युद्ध का युग नहीं है।’
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत इस बैठक का समर्थन करता है और इन प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार है।
इससे पहले श्री ट्रंप ने कहा था कि वह 15 अगस्त को अलास्का में श्री पुतिन के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मेरे और पुतिन के बीच बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को (अमेरिका के) अलास्का प्रांत में होगी।’
अजीत ,
लाइव 7
ट्रंप-पुतिन बैठक पर सहमति का भारत ने किया स्वागत
Leave a Comment
Leave a Comment

