ट्रंप का नाम खुफिया ‘ईप्सटीन’ फाइल में: मस्क

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 06 जून (लाइव 7) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके दोस्त रहे अरबपति सोशल मीडिया ‘मुगल’ एलन मस्क ने अब आरोप लगाया है कि श्री ट्रम्प का नाम ‘ईप्सटीन’ फाइलों में है।
श्री मस्क का यह बयान कल उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर आया है। उन्होंने अपने विस्फोटक बयान में कहा , “अब असली बम गिराने का समय है और वह रियल डोनाल्ड ट्रंप ईप्सटीन फाइल्स में है। यही वह असली कारण है जिसकी बाबत यह सार्वजनिक नहीं हुई है। आपका दिन शुभ हो, डीजेटी।”

Share This Article
Leave a Comment