मेलबर्न, 17 जनवरी (लाइव 7) दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने शुकव्रार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेनमार्क की क्लारा टॉसन को हराकर टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बना ली है।
रॉड लेवर एरिना में दो घंटे और छह मिनट तक चले मुकाबले में बेलारूस की सबालेंका ने क्लारा टॉसन पर 7-6 (5), 6-4 से जीत दर्ज की। सबालेंका की यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 17वीं जीत हैं। टॉसन ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-3 की बढ़त बना ली थी लेकिन सबालेंका ने वापसी कर यह सेट जीत लिया।
टॉसन को हराकर सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन चौथे दौर में पहुंची
Leave a Comment
Leave a Comment