मुल्तान 09 अक्टूबर (लाइव 7) इंग्लैंड ने बुधवार को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भोजनकाल तक दो विकेट पर 226 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
आज यहां इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 96 के स्कोर से आगे खेला शुरु किया। 25वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने शतक की ओर बढ़ रहे जैक क्रॉली को आमेर जमाल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये बेन डकेट ने जो रूट के साथ संभलकर खेलते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। भोजनकाल तक दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 119 रनों की साझेदारी हाे चुकी है। जो रूट ने जहां संयम के साथ धीमी बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (नाबाद 72) रन बना लिये है। वहीं उनके जोड़ीदार बेन डकेट ने 67 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए (नाबाद 80) रन बनाकर क्रीज पर है। भोजनकाल के समय तक इंग्लैंड ने 45 ओवरों में दो विकेट पर 226 रन बना लिये है।
टेस्ट मैच के तीसरे इंग्लैंड ने भोजनकाल तक बनाये दो विकेट पर 226 रन
Leave a comment
Leave a comment