टीम अबू धाबी ने अजमान बोल्ट्स को नौ विकेट से हराया

Live 7 Desk

अबू धाबी 21 नवंबर (लाइव 7) अबू धाबी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान फिल साल्ट (नाबाद 54) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 22) रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम अबू धाबी(टीएबी) ने अजमान बोल्ट्स को नौ विकेट से शिकस्त दी।
80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी ने 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। कप्तान फिल साल्ट ने 19 गेंदों में छह छक्के और दो चौके लगाते हुये (नाबाद 54) रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 14 गेंदों में चार चौके लगाते हुये (नाबाद 22) रन बनाये। पॉल स्टर्लिंग (शून्य) को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने आउट किया।

Share This Article
Leave a Comment