जेद्दा (सऊदी अरब), 23 दिसंबर (लाइव 7) ब्राजील के जोआओ फोंसेका ने अमेरिकी लर्नर टीएन को हराकर नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है।
रविवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में 18 वर्षीय ब्राजीलियाई खिलाड़ी फोंसको ने अमेरिका के लर्नर टिएन को 2-4, 4-3 (10-8), 4-0, 4-2 से हराया। इस जीत के साथ ही वह यह स्पर्धा जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गये है। इससे पहले 2019 में जैनिक सिनर 21 वर्ष की आयु में कम उम्र में यह खिताब जीता था।
जोआओ फोंसेका ने जीता नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स का खिताब
Leave a Comment
Leave a Comment