अम्मान, 30 जनवरी (लाइव 7) जॉर्डन ने तटीय क्षेत्र में सहायता पहुंचाने के प्रयासों के तहत बुधवार को गाजा में 16 और सहायता हेलिकॉप्टर भेजे।
सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी ने बताया कि जॉर्डन हाशमाइट चैरिटी ऑर्गनाइजेशन और कई अन्य देशों के सहयोग से भेजे गये हेलिकॉप्टरों ने 20 टन मानवीय और राहत सहायता पहुंचाई।
गौतलब है कि जॉर्डन, गाजा को सहायता पहुंचाने के अपने तरीकों में विविधता ला रहा है, जिसमें तत्काल और खराब होने वाली आपूर्ति, विशेष रूप से चिकित्सा उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल वस्तुओं के परिवहन में तेजी लाने के लिए सैन्य हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है।
एजेंसी ने बताया कि मानवीय सहायता की आपूर्ति आठ दिन तक जारी रहेगी, जिसके लिए प्रतिदिन 16 विमान संचालित किये जाएंगे।
समीक्षा,
लाइव 7
जॉर्डन ने गाजा में 16 और सहायता हेलिकॉप्टर भेजे

Leave a Comment
Leave a Comment