नयी दिल्ली, 19 मार्च (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय राजधानी सीसीटीवी कैमरों को लगाने में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा मामला दर्ज किये जाने का स्वागत किया है और एसीबी ने कांग्रेस के आरोप पर मोहर लगा दी है।
श्री यादव ने बुधवार को यहां इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “राजधानी में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना में आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा विशाल भ्रष्टाचार किया गया है, प्रदेश कांग्रेस इस बात को शुरु से ही कह रही थी। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सीसीटीवी कैमरा लगाने में किए 571 करोड़ रुपये की परियोजना में सात करोड़ रुपये रिश्वत लेने के लिए श्री जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कांग्रेस के आरोप पर मोहर लगा दी है।”
जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर एसीबी ने लगायी कांग्रेस के आरोप पर मोहरः यादव

Leave a Comment
Leave a Comment