लखनऊ 20 अक्टूबर (लाइव 7) आर्यन जुयाल (118 नाबाद) और रिंकू सिंह (89) के बीच 162 रन की साहसिक भागीदारी के बावजूद रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की हालत हरियाणा के खिलाफ पतली बनी हुयी है।
हरियाणा की पहली पारी के 453 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने खेल के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 267 रन बना लिये थे और इस मैच में तीन अंक तलाश रही मेजबान टीम अभी भी हरियाणा की पहली पारी के स्कोर से 186 रन पीछे है जबकि आर्यन के अलावा उसके सभी मान्यता प्राप्त बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
जुयाल के शतक के बावजूद उत्तर प्रदेश की हालत पतली

Leave a Comment
Leave a Comment