जी5 की नई ओरिजिनल वेब सीरीज छल कपट द डिसेप्शन का टीजर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 25 मई (लाइव 7) जी5 ने अपनी आगामी ओरिजिनल वेबसीरीज, छल कपट द डिसेप्शन का टीजर रिलीज कर दिया है।

जून में जी5 पर प्रीमियर होनेवाली छल कपट द डिसेप्शन, अजय भुयान द्वारा निर्देशित, जगरनॉट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित की गयी है। श्रिया पिलगांवकर की मुख्य भूमिकावाली इस सीरीज़ में काम्या अहलावत, रागिनी द्विवेदी, तुहिना दास, याहवे शर्मा, प्रणय पचौरी, स्मरण साहू और अनुज सचदेवा भी शामिल हैं।

‘छल कपट द डिसेप्शन’ की कहानी बुरहानपुर में एक अंतरंग शादी के दौरान सेट की गयी है। कहानी तब एक गहरा मोड़ लेती है जब दुल्हन की सबसे अच्छी सहेलियों में से एक मृत पाई जाती है।यह उत्सव जीवन भर के दोस्तों के बीच रहस्यों, आक्रोश और विश्वासघात से भरी एक तनावपूर्ण रहस्यपूर्ण कहानी में बदल जाता है। इंस्पेक्टर देविका (श्रेया पिलगांवकर द्वारा अभिनीत) हत्या की जांच का नेतृत्व करती है। देविका एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी है जिसका अतीत संदिग्ध है और उसकी प्रवृत्ति तेज है। जैसे-जैसे दबी हुई सच्चाई सामने आती है, रिश्तों की परीक्षा होती है और वफादारी और धोखे के बीच की रेखा धुंधली होने लगती है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment