झाबुआ, 12 अप्रैल (लाइव 7) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र में एक जीप के अनियंत्रित होकर पलटने से चार लोगाें की मौत हो गई और छह अन्य यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धार जिले के झाय सुनार गांव के निवासी एक मरीज के परिजन उसको लेकर कल देर रात जीप द्वारा सारंगी जा रहे थे। इसी दौरान जीप पेटलावद इलाके के रायपुरिया थाना क्षेत्र में बोलासा घाट पर पलट गई। जीप में लगभग 12 लोग सवार थे। इस हादसे में दुरू हटीला, नानसिंह भाभोर, परमु हटीला और रेमाबाई हटीला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। छह घायलों को उपचार के लिए पेटलावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोग सुरक्षित हैं। मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
विश्वकर्मा
लाइव 7
जीप पलटने से चार लोगों की मौत, छह लाेग घायल

Leave a Comment
Leave a Comment