बुलावायो 03 जनवरी (लाइव 7) सिकंदर रजा (61), कप्तान क्रेग एर्विन (75) की अर्धशतकीय और शॉन विलियम्स (49) की शानदार पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 243 को स्कोर खड़ा कर अफगानिस्तान पर पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त बना ली है।
जिम्बाब्वे ने आज कल के छह रन से आगे खेलना शुरु किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 41 के स्कोर तक अपने चार विकेट गवां दिये। इसके बाद सिकंदर रजा और कप्तान क्रेग एर्विन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए 71 रन जोड़े। 38वें ओवर में जिया उर रहमान ने सिकंदर रजा को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। सिकंदर रजा ने 104 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। शॉन विलियम्स ने 52 गेंदों में (49) रन बनाये। वहीं कप्तान क्रेग एर्विन ने 165 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (75) रनों की जूझारू पारी खेली। अफगानिस्तान गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को की पूरी टीम को 73.3 ओवरों में 243 के स्कोर पर समेट दिया।
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर 86 रन की बढ़त बनाई
Leave a Comment
Leave a Comment