जितिया पर्व में स्नान करने के दौरान 25 लोगों की डूबकर मौत

Live 7 Desk

पटना, 25 सितंबर (लाइव 7)बिहार में औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण ,सारण, सीवान, पटना,रोहतास, अरवल और कैमूर जिले में बुधवार को जितिया पर्व के अवसर पर स्नान करने के दौरान 25 लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार औरंगााबाद जिले में आठ, पूर्वी चंपारण और सारण जिले में पांच,पश्चिम चंपारण में दो, तथा सीवान, पटना, रोहतास, अरवल और कैमूर जिले में एक-एक लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
छपरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर और टेहटी गांव में दो बच्चों की नदी डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान ओल्हनपुर गांव निवासी जगलाल राय का पुत्र रिक्की कुमार (14) और टेहटी गांव निवासी राजनाथ राय की पुत्री आरती कुमारी (07) के रूप में हुई हैं। वहीं जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान शुभ नारायण यादव की पुत्री प्रिया कुमारी (14) की डूबकर मौत हो गयी है।
(संपादक कृ़प्या पूर्व प्रेषित के साथ जोड़ लें।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment