जापान में अमेरिकी वायु सेना बेस पर विस्फोट होने से चार एसडीएफ सदस्य हुए घायल

Live 7 Desk

टोक्यो, 09 जून (लाइव 7) जापान के दक्षिणी प्रांत ओकिनावा में अमेरिकी सेना के कडेना एयर बेस में सोमवार को विस्फोट होने से चार लोग घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने जापानी आत्मरक्षा बल (एसडीएफ) ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि विस्फोट एसडीएफ से संबंधित एक सुविधा केन्द्र में हुआ, जिसका उपयोग अस्थायी रूप से अप्रयुक्त गोला-बारूद को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। विस्फोट में चार एसडीएफ सदस्य घायल हुए हैं।

Share This Article
Leave a Comment