टोक्यो, 08 जनवरी (लाइव 7) जापान के मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर पश्चिमी क्षेत्र मे शुक्रवार तक भारी बर्फबारी और तेज़ हवा चलने की चेतावनी दी है, खासकर उन क्षेत्रों मे जो जापान की खाड़ी के आसपास हैं ।
जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बुधवार को जानकारी दी कि बर्फबारी गुरूवार सुबह तक जारी रहेगी। निगाता परफेक्चर, होकुसंरिकु और तोहोकु क्षेत्र एवं गिफु परफेक्चर में लगभग 70 सेन्टीमीटर, चुगोकु क्षेत्र में 50 सेन्टीमीटर, होक्काइडो में 40-50 सेन्टीमीटर, किन्कि क्षेत्र में 35 सेन्टीमीटर, यामागुची परफेक्चर और शिकोगु क्षेत्र में 20-30 सेन्टीमीटर और उत्तरी क्युशु में पांच-सात सेन्टीमीटर की बर्फबारी होने के आसार हैं ।
जापान की खाड़ी के आसपास भारी बर्फबारी की चेतावनी
Leave a Comment
Leave a Comment