ज़ी सिनेमा पर 14 मार्च को होगा ‘सिंघम अगेन’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Live 7 Desk

मुंबई, 10 मार्च (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होली के अवसर पर 14 मार्च को किया जायेगा।

सिंघम अगेन का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर इस शुक्रवार, 14 मार्च, रात 8 बजे जी सिनेमा पर किया जायेगा।इस बार जबर्दस्त स्टारकास्ट के साथ फिल्म का स्केल और भी बड़ा हो गया है। अजय देवगन फिर से अपने आइकॉनिक अवतार में बाजीराव सिंघम बनकर लौट रहे हैं,और उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ की ऐसी फौज है, जो किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाली। ये सभी जांबाज़ योद्धा एक ही मकसद के लिए लड़ेंगे, अन्याय का खात्मा और बुराई का सर्वनाश, लेकिन मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि इस बार खतरनाक विलेन बनकर सामने आ रहे हैं अर्जुन कपूर, डेंजर लंका के किरदार में, जो पूरी ताकत से तबाही मचाने को तैयार है।

वहीं, करीना कपूर खान एक बार फिर सिंघम की पत्नी अवनी के दमदार किरदार में नज़र आएंगी, जो इस कहानी में जज़्बातों की गहराई लेकर आती हैं। जब अवनी का अपहरण होता है, तो उन्हें बचाने के लिए सिंघम अपनी टीम के साथ श्रीलंका में घुसकर दुश्मनों का सफाया करने निकलता है ,जहां एक ऐसी जंग छिड़ती है, जो अब तक सबसे बड़ी परीक्षा बनकर सामने आती है।

अजय देवगन ने कहा,सिंघम हमेशा मेरे लिए खास रहा है,और इस किरदार को जो प्यार दर्शकों से मिला है, वो वाकई दिल छू लेने वाला है। इस बार ये और भी बड़ा है। ये सिर्फ सिंघम की नहीं, बल्कि जांबाज़ योद्धाओं की एक पूरी फौज की कहानी है, जहां हर कोई अपनी ताकत लेकर इस जंग में उतर रहा है। हर पंच, हर डायलॉग और हर पल उसी जज़्बे से भरा है, जिसने सिंघम को एक अजेय ताकत बनाया। इस होली, तैयार हो जाइए जबर्दस्त एक्शन, ड् ा और एनर्जी के लिए, क्योंकि 14 मार्च को ‘सिंघम अगेन’ का प्रीमियर हो रहा है सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment