जयपुर, 23 अप्रैल (लाइव 7) राजस्थान में गुलाबी नगर जयपुर में जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम दौर में बुधवार को ईशान और अरिशा ने शानदार जीत दर्ज की।
पहले दौर में असम की धर ने गुजरात के मकावाना वीरेंद्र सिंह को, जयपुर के विवान कपूर ने दिल्ली के ए.के. कलसियन को, उत्तर प्रदेश के वाईके श्रीवास्तव को जयपुर के आरव गुप्ता ने ड्रा पर रोका और बिहार के ईशान सतवत ने जयपुर के पी.आर.हर्ष को, जयपुर की अरिशा अग्रवाल ने राजस्थान के जालप इंद्राज को एवं जयपुर के ही अतीक कुमावत ने कोटा के रेटेड मुकेश मंडलोई को हराया।
जयपुर ओपन शतरंज में ईशान व अरिशा ने की जीत दर्ज
Leave a Comment
Leave a Comment

