ग्वालियर, 15 दिसंबर (लाइव 7) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज यहां “जिओसाइंस म्यूजियम” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे।
श्री धनखड़ ने यहां ऐतिहासिक विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में बनाए गए जिओसाइंस म्यूजियम के उद्घाटन के बाद इसका अवलोकन किया। समारोह में अनेक जनप्रतिनिधियों के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी भी मौजूद थे। एएसआई द्वारा तैयार किए गए इस म्यूजियम (संग्रहालय) के जरिए आम लोगों में विज्ञान और ज्ञान के प्रति जागरुकता लाने के प्रयास भी किए जाएंगे।
इसके पहले श्री धनखड़ विशेष विमान से यहां पहुंचे, जहां उनका राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।
उप राष्ट्रपति आज ही जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रशांत
लाइव 7
जगदीप धनखड़ ने किया “जिओसाइंस म्यूजियम” का उद्घाटन
Leave a Comment
Leave a Comment