लॉर्ड्स, 14 जुलाई (लाइव 7) रवींद्र जडेजा (नाबाद 56) की साहसिक अर्धशतकीय पारी और पिछल्लु बल्लेबाजों जुझारूपन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धार पर अंकुश लगाते हुए चायकल तक नौ विकेट पर 163 रन बना लिये है और अब उसे जीत के लिए 30 रनों की दरकार है।
भारत ने आज यहां 58 रन पर चार विकेट से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत (नौ) को बोल्डकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने के एल राहुल (39) को पगबाधा कर भारत के मैच जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। सातवां विकेट वॉशिंगटन सुंदर (शून्य) को आर्चर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। भारत ने भोजनकाल के समय तक आठ विकेट पर 112 रन बना लिये है और रवींद्र जडेजा (नाबाद 17) क्रीज पर है। भारत आठ विकेट पर 112 रन बना लिये है और उसे अभी अभी जीत के लिए 81रनों की जरुरत है और उसके पास मात्र दो विकेट शेष है। एक समय केएल राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी की संर्घषपूर्ण बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए भारत के मैच जीतने की उम्मीद को जिंदा रखा था। लेकिन लंच से ठीक पहले क्रिस बोक्स ने नीतीश कुमार रेड्डी (13) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत की उम्मीदों को झटका दिया।
भोजनकाल के बाद बल्लेबाजी करने आये जसप्रीत बुमराह ने जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब छकाया वहीं रवींद्र जडेजा इस दौरान स्कोर में इजाफा करते रहे। बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से पांच रन बनाये। ऐसा लगने लगा था कि ये दोनो बल्लेबाज भारत को जीत दिला देंगे। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 62वें ओवर में बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह को आउटकर एक बार फिर भारत की उम्मीदों को झटका दिया। चायकाल तक भारत ने नौ विकेट पर 163 रन बना लिये और उसे जीत के लिए 30 रनों की दरकार है।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन- तीन विकेट लिये। ब्राइडन कार्स को दो विकेट मिले। क्रिस वोक्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट (104) की शतकीय, जेमी स्मिथ (51) और ब्राइडन कार्स (56) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 387 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने के एल राहुल (100) की शतकीय, ऋषभ पंत (74) रवींद्र जडेजा (72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 387 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 192 के स्कोर पर समेट दिया था।
लाइव 7
चायकाल भारत नौ विकेट पर 163 रन
Leave a Comment
Leave a Comment

